Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, 2nd ODI Scorecard: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 20 सितंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. अफगानिस्तान की टीम कल के मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी के इरादे से मैदान में उतरी हैं. Rahmanullah Gurbaz Century: रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने महज 107 गेंदों पर जड़ा ताबड़तोड़ शतक, साउथ अफ्रीका की टीम को विकेट की तलाश
इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की कमान हश्मतुल्लाह शहीदी (Hashmatullah Shahidi) को सौंपी गई हैं. जबकि साउथ अफ्रीका की अगुवाई एडेन मार्कराम कर रहे हैं. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक महज तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किया हैं.
इस बीच दूसरे वनडे में अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का आगाज बेहतरीन रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 88 रन जोड़ दिए. अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 311 रन बनाई. अफगानिस्तान की तरफ से विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे ज्यादा 105 रनों की तूफानी पारी खेली. इस विस्फोटक पारी के दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने तीन छक्के और 10 चौके जड़ें.
यहां देखें पहले इनिंग का स्कोरकार्ड:
INNINGS CHANGE! 🔁#AfghanAtalan, banking on a terrific hundred from @RGurbaz_21 (105) and half-centuries from each @AzmatOmarzay (86*) and @RahmatShah_08 (50) managed to post a big total of 311/4 runs on the board in the first inning. 👏#AFGvSA | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/qTpAMvxsRX
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 20, 2024
रहमानुल्लाह गुरबाज़ के अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने नाबाद 86 रन बटोरे. साउथ अफ्रीका को कप्तान एडेन मार्कराम ने पहली सफलता दिलाई. साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्कराम, नकाबा पीटर, नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट लिए. के अलावा ने विकेट अपने नाम किए. साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरा वनडे मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में रन बनाने हैं. साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला हैं.