Afghanistan vs Nepal ACC Under 19 Asia Cup 2024 Live Streaming: आज अफगानिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 10वां मैच आज अफगानिस्तान राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
Afghanistan National Under-19 Cricket Team vs Nepal National Under-19 Cricket Team ACC U19 Asia Cup 2024 Live Streaming: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 10वां मैच आज अफगानिस्तान राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. अफगानिस्तान को अपने शुरूआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. दूसरी ओर, नेपाल की टीम भी अपने दोनों मैचों में हार का सामना की है. अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Bangladesh vs Sri Lanka ACC Under 19 Asia Cup 2024 Live Streaming: आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 10वां मैच अफगानिस्तान और नेपाल के बीच कब खेला जाएगा?
एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 में अफगानिस्तान और नेपाल के बीच 10वां मैच 3 दिसंबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 10वां मैच अफगानिस्तान और नेपाल के बीच कहां देखें?
बता दें की भारत में अफगानिस्तान और नेपाल एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 10वां मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी तथा सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
दोनों टीमों की स्क्वाड
नेपाल U19 टीम: आकाश त्रिपाठी, मयन यादव, अर्जुन कुमल, नरेन भट्टा, संतोष यादव, उत्तम थापा मगर (विकेटकीपर), रोशन बिश्वकर्मा, नरेन सऊद, अभिषेक तिवारी, हेमंत धामी (कप्तान), युवराज खत्री, बिपिन महतो, अपराजित पौडेल, रंजीत कुमार, उनीश बिक्रम सिंह
अफगानिस्तान U19 टीम: महबूब खान (कप्तान), उजैरुल्लाह नियाजई, फैसल खान अहमदजई, हमजा खान अलीखिल (विकेटकीपर), बरकत इब्राहिमजई, एजात बराकजई, नजीफुल्लाह अमीरी, एएम गजनफर, नसीर खान मारूफखिल, अब्दुल अजीज, नूरिस्तानी उमरजई, फहीम खेववाल, खातिर स्टैनिकजई, हफीज जादरान, रोहुल्लाह, वहीदुल्लाह जादरान