Afghanistan vs England, ICC Champions Trophy 2025 8th Match Scorecard: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिया 326 रनों का लक्ष्य, इब्राहिम जादरान ने जड़ा धमाकेदार शतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
इब्राहिम जादरान (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Afghanistan National Cricket Team vs England National Cricket Team, ICC Champions Trophy 2025 8th Match Scorecard: अफ़ग़ानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy) 2025 का 8वां मुकाबला आज यानी 26 फरवरी को खेला जा रहा हैं. यह ग्रुप बी का चौथा मुकाबला हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम(Gaddafi Stadium) में खेला जा रहा हैं. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' की स्थिति लेकर आया है, क्योंकि जो भी टीम यह मैच हारेगी, वह लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह दूसरा मैच हैं. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) कर रहे हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. Ibrahim Zadran Century: सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने जड़ा शानदार शतक, अफगानिस्तान की टीम का स्कोर 200 के करीब

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:

टूर्नामेंट के आठवें मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का आगाज निराशानजक रहा और महज 37 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके साथ सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 140 रन लेकर गए.

अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 325 रन बनाए. अफगानिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 177 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 12 चौके और छह छक्के लगाए. इब्राहिम जादरान के अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने 41 रन बनाए.

दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम को घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. जोफ्रा आर्चर के अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने दो विकेट चटकाए. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 326 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी: 325/7, 50 ओवर (रहमानुल्लाह गुरबाज 7 रन, इब्राहिम जादरान 177 रन, सेदिकुल्लाह अटल 4 रन, रहमत शाह 4 रन, हशमतुल्लाह शाहिदी 40 रन, अजमतुल्लाह उमरजई 41 रन, मोहम्मद नबी 40 रन, गुलबदीन नायब रन, राशिद खान रन, नूर अहमद रन, फजलहक फारूकी रन.)

इंग्लैंड की की गेंदबाजी: (जोफ्रा आर्चर 3 विकेट, आदिल रशीद 1 विकेट, जेमी ओवरटन 1 विकेट और लियाम लिविंगस्टोन 2 विकेट).