Afghanistan vs Bangladesh ODI Stats: वनडे में अफगानिस्तान और बांग्लादेश का एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 6 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी हैं. तीनों वनडे मुकाबले शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेले जाएंगे. अफगानिस्तान की टीम हाल ही में साउथ अफ्रीका को 2-1 वनडे सीरीज हराकर उतरेगी.

AFG vs BAN (Photo: @ACBofficials/@BCBtigers)

Afghanistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team ODI Stats: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 6 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी हैं. तीनों वनडे मुकाबले शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेले जाएंगे. अफगानिस्तान की टीम हाल ही में साउथ अफ्रीका को 2-1 वनडे सीरीज हराकर उतरेगी. ऐसे में बांग्लादेश के सामने अफगानिस्तान हराना एक बड़ी चुनौती होगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका से 2-0 टेस्ट सीरीज हारने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. वनडे सीरीज की तैयारी के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम में नए तेज गेंदबाज नाहिद राणा और विकेटकीपर जैकर अली को शामिल किया है. जाकिर हसन और नसुम अहमद भी एक साल के अंतराल के बाद टीम में वापस आए हैं. यह भी पढें: Virat Kohli Stats In WTC 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा एडिशन में विराट कोहली रहे फ्लॉप? यहां देखें 'रन मशीन' के चौकाने वाले आंकड़े

बता दें की अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लिए यह वनडे सीरीज काफी अहम भी होने वाली है. क्योंकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जो पाकिस्तान में खेली जानी है, अब ज्यादा दूर नहीं है. पिछले साल वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पदार्पण करने के लिए तैयार है.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम वनडे में अब तक 16 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. बांग्लादेश ने 16 में से 10 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि अफगानिस्तान को 6 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना साफ़ होता है की दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर देखने को मिलती है. हालांकि बांग्लादेश का रिकॉर्ड बेहतर होने के नाते वो ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने बनाए हैं. मुश्फिकुर रहीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 15 मैचों की 14 पारियों में 35.30 औसत के साथ 459 रन बनाए हैं. इस दौरान मुश्फिकुर रहीम ने 4 अर्धशतक जड़ा है और 86 रन बेस्ट स्कोर है.

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश) - 459

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 413

लिटन दास (बांग्लादेश) - 391

हशमतुल्लाह शाहिदी (अफगानिस्तान) - 363

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान) - 341

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट गेंदबाज

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने चटकाए हैं. शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 15 मैचों में 18.56 की औसत और 4.16 की इकॉनमी के साथ 30 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के तस्कीन अहमद हैं. तस्कीन अहमद ने अफगानिस्तान के खिलाफ 11 मैचों में 19.50 की औसत और 4.80 की इकॉनमी के साथ 20 विकेट झटके हैं. वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान इस लिस्ट में 19 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 30

तस्कीन अहमद (बांग्लादेश) - 20

रशीद खान (अफगानिस्तान) - 19

मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) - 17

फ़ज़लहक फ़ारूक़ी (अफगानिस्तान) - 15

दोनों टीमों की स्क्वाड स्क्वाड:

बांग्लादेश की वनडे टीम: सौम्य सरकार, तंजीद हसन, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदॉय, जैकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, नाहिद राणा.

अफगानिस्तान की वनडे टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), फरीद अहमद, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), नूर अहमद, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रियाज हसन, राशिद खान, नांगियालाई खरोती, अब्दुल मलिक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, दरविश रसूली, बिलाल सामी, नवीद जादरान

Share Now

संबंधित खबरें

\