राशिद खान ने रचा इतिहास, 21वीं सदी में एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक ओवर डालने वाले बनें गेंदबाज
राशिद खान (Photo Credits: Facebook)

AFG vs ZIM 2nd Test Match 2021: अफगानिस्तान बनाम जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के बीच अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने इतिहास रच दिया है. दरअसल उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली एवं दूसरी पारी में मिलाकर कुल 99.2 ओवर गेंदबाजी की. इसके साथ ही वह 21वीं सदी में खेले गए किसी एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

राशिद खान से पहले 90 के दशक में श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने एक मैच में 113.5 ओवर की गेंदबाजी थी. इस मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 41 ओवर मेडन डालते हुए 16 विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़ें- स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा- मैं तभी शादी करूंगा जब अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप जीत जाएगी

बता दें कि मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने विश्व के पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने श्रीलंका के लिए 133 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 230 पारियों में 22.7 की एवरेज से 800 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 67 बार पांच और 45 बार चार विकेट लेने का कारनामा है.

वहीं बात करें राशिद खान के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अबतक पांच टेस्ट मैच खेलते हुए नौ पारियों में 34 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम चार बार पांच और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 137 रन खर्च कर सात विकेट है.