India vs Spain Hockey Match: 15वें हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) का आगाज आज (13 जनवरी) से शुरू हो रहा है. आज चार मुकाबले होने वाले हैं. दोपहर 1 बजे अर्जेंटीना (Argentina) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के मुकाबले के साथ टूर्नामेंट का आगाज हुआ. आज टीम इंडिया (Team India) भी स्पेन (Spain) के साथ अपना पहला मैच खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) की रनर-अप टीम इंडिया का पलड़ा इस मैच में साफ तौर पर भारी नजर आ रहा हैं.
इस साल हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही हो रहा है. ओडिशा के दो शहर (भुवनेश्वर और राउरकेला) इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में होने वाले सभी 44 मुकाबले इन दो शहरों में ही खेले जाएंगे. इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं. इन 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया हैं और हर ग्रुप में चार-चार टीमें हैं. हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह मिलेगी, जबकि ग्रुप में दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें क्रॉस ओवर मुकाबले के जरिए अंतिम-आठ में जगह बना सकेंगी. 2023 Men’s FIH Hockey World Cup: स्पेन के खिलाफ पहले मैच में परिचित परिस्थितियों का फायदा उठाएगा भारत
बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ग्रुप-डी में है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के साथ स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स की टीमें हैं. टीम इंडिया के लिए यह आसान पूल नजर आ रहा है. यहां टीम इंडिया टॉप पर रहकर सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच सकती है. भारतीय हॉकी टीम अपने पूल की अन्य टीमों के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रहीं है.
कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
भारत में पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी टीवी चैनलों पर किया जाएगा. यूज़र्स को अपने संबंधित डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ चैनलों की मेंबरशीप लेनी होगी. वहीं, इस वर्ल्ड कप का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर निःशुल्क उपलब्ध होगी.
स्पेन से होगी भारत की पहली भिड़ंत
स्पेन की टीम में युवा खिलाड़ी ज्यादा है. स्पेन इस टूर्नामेंट की सबसे युवा टीमों में से एक है. दूसरी तरफ, टीम इंडिया में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह के अनुभव का फायदा मिल सकता हैं. टीम इंडिया को सबसे ज्यादा फायदा घरेलू मैदान और स्टेडियम में भारतीय फैंस की मौजूदगी से होगा. दोनों टीमें राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी.
हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया और स्पेन के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 6 मुकाबले ड्रा हुए हैं, बाकी 24 में से 13 टीम इंडिया ने जीते हैं और 11 मुकाबलों में स्पेन को जीत मिली हैं. पिछले पांच में से दोनों टीमें 2-2 मुकाबले जीती हैं.
टीम इंडिया और स्पेन दोनों की टीमें इस प्रकार हैं-
टीम इंडिया: पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), कृष्णा पाठक (गोलकीपर), अरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास, नीलम संजीप एक्स, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांता शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह.
स्पेन: एंड्रियास रफी, एलेजांद्रो अलोंसो, सीजर क्यूरील, जावी गिस्पर्ट, बोर्जा लाकाले, अलवारो इग्लेसियस, इग्नासियो रोड्रिग्ज, एनरिक गोंजालेज, जेरार्ड क्लैप्स, एंड्रियास रफी, जोर्डी बोनास्त्रे, जोकिन मेनिनी, मारियो गारिन (गोलकीपर), मार्क रेने, मार्क मिरालेस (कप्तान), पेपे कुनील, मार्क रिकसेन्स, पाउ कुनील, मार्क विजकैनो.