2020 Under-19 Cricket World Cup: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, प्रियम गर्ग होंगे कप्तान
इस टूर्नामेंट में कुल 4 ग्रुप हैं. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप 'B' तो पाकिस्तान ग्रुप 'C' में है. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रही हैं. नाइजीरिया, कनाडा, UAE, जापान और स्कॉटलैंड ये नॉन-टेस्ट प्लेयिंग देश भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं.
17 जनवरी 2020 से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले अंडर 19 वर्ल्डकप (Under-19 World Cup 2020) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कमान उत्तर प्रदेश के प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को सौंपी गई हैं. ध्रुव चंद जुरैल (Dhruv Chand Jurel) टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर होंगे. टीम इंडिया को इस विश्वकप में ग्रुप A में स्थान दिया गया है. भारतीय टीम के साथ इस ग्रुप में जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम है. फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा.
बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 4 ग्रुप हैं. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप 'B' तो पाकिस्तान ग्रुप 'C' में है. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रही हैं. नाइजीरिया, कनाडा, UAE, जापान और स्कॉटलैंड ये नॉन-टेस्ट प्लेयिंग देश भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. बहरहाल, भारतीय चयनकर्ताओं ने आज 15 सदसीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया.
बता दें कि टीम इंडिया ने 2018 में अंडर 19 वर्ल्डकप जीता था. उस टीम के कप्तान मुंबई के पृथ्वी शॉ थे. 2018 के टूर्नामेंट में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट के ख़िताब से नवाजा गया था. फाइनल मुकाबले में मनजोत कालरा ने शतक जाडा था. भारतीय टीम 4 बार ये खिताब जीत चुकी है. 2008 में जब टीम ये टूर्नामेंट जीती थी तब विराट कोहली टीम के कप्तान थे.