शुक्रवार को डरबन में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज पैट्रिक क्रूगर ने एक ही ओवर में 11 गेंदें फेंकी और अंतिम गेंद पर भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया. इस ओवर में क्रूगर ने तीन वाइड और दो नो-बॉल फेंकी, जिससे उनकी लय बिगड़ी नजर आई. लेकिन आखिरी गेंद पर उन्होंने नकल बॉल फेंकी, जिस पर सूर्यकुमार ने गलती से शॉट खेल दिया. बॉल डीप स्क्वायर लेग पर गई और एंडिले सिमेलाने ने आसान कैच पकड़ लिया.
मैच में भारत की ओर से संजू सैमसन ने तूफानी बल्लेबाजी की और 50 गेंदों पर 107 रन बनाकर अपने लगातार दूसरे टी20 शतक का रिकॉर्ड बनाया. इस पारी में उन्होंने 10 छक्के लगाए और भारत ने 20 ओवर में 202/8 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका 141 रनों पर सिमट गई, जिससे भारत ने 61 रनों की शानदार जीत हासिल की और चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई.
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) November 8, 2024
भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (4 ओवर में 3/25) और रवि बिश्नोई (4 ओवर में 3/28) ने सटीक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाया. खासकर बिश्नोई ने 11वें ओवर में डेविड मिलर को पांच लगातार डॉट गेंदें डालकर संघर्ष में डाल दिया. वरुण-बिश्नोई की इस जोड़ी ने मिलकर 27 डॉट गेंदें फेंकी, जिससे दक्षिण अफ्रीका को बड़े लक्ष्य का पीछा करने में दिक्कत हुई और भारत ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया.
South Africa vs India, 1st T20 Scorecard