कोरोना वायरस का प्रकोप: नई दिल्ली में होने वाले आगामी निशानेबाजी विश्व कप से हटे 6 देश

. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण छह देश नई दिल्ली में होने वाले आगामी निशानेबाजी विश्व कप से हट गए हैं. सिंह ने कहा कि कुछ देश यहां आ रहे थे, लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण वे यहां नहीं आ रहे. चीन ने खुद यह फैसला लिया है जो कि वहां बीमारी के प्रकोप के कारण एक बुद्धिमानी भरा फैसला कहा जाएगा

रनिंदर सिंह (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: चीन (China) के वुहान शहर (Wuhan)  से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटना विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती है. इस खतरनाक वायरस से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और वो इससे बचाव के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. कोरोना वायरस का प्रकोप खेलों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह (National Rifle Association of India president Raninder Singh) ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण छह देश नई दिल्ली में होने वाले आगामी निशानेबाजी विश्व कप से हट गए हैं.

सिंह ने कहा कि कुछ देश यहां आ रहे थे, लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण वे यहां नहीं आ रहे. चीन ने खुद यह फैसला लिया है जो कि वहां बीमारी के प्रकोप के कारण एक बुद्धिमानी भरा फैसला कहा जाएगा. ताइवान, हांगकांग, मकाऊ, उत्तर कोरिया और तुर्कमेनिस्तान ने भी इससे हटने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: मारिया शारापोवा ने टेनिस को कहा गुडबाय, बोली ‘हर दिन महसूस होगी कमी’

इसके अलावा पाकिस्तान ने भी इससे हटने का निर्णय लिया है, हालांकि उसकी वजह कुछ और हैं.  पाकिस्तान के दो निशानेबाजों को इसमें भाग लेना था, लेकिन वे इस समय अपने कोच के साथ अपनी ओलंपिक तैयारियों में जुटे हुए हैं, इसलिए वे यहां नहीं आ सकते.

Share Now

\