IND vs AUS: पहले दो मैचों की तुलना में एससीजी पिच पर काफी संयम दिखाना होगा: सिराज

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सिडनी की पिच को बल्लेबाजी के मुफीद बताते हुए कहा कि इससे स्पिनरों को जो टर्न मिल रहा है, उससे उनकी टीम को यहां तीसरे टेस्ट में आगे काफी उम्मीद लगी हुई है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: BCCI)

सिडनी, 7 जनवरी : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad siraj) ने सिडनी की पिच को बल्लेबाजी के मुफीद बताते हुए कहा कि इससे स्पिनरों को जो टर्न मिल रहा है, उससे उनकी टीम को यहां तीसरे टेस्ट में आगे काफी उम्मीद लगी हुई है. आस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 166 रन बना लिये थे जबकि स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन अच्छी लय में लग रहे थे. इससे पहले पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने 62 रन की पारी खेली और बारिश से चार घंटे का खेल प्रभावित होने के बाद आस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत करायी. पिछले टेस्ट में पदार्पण करने वाले सिराज ने कहा, ‘‘यह बहुत ही सपाट विकेट है. हमारी योजना ज्यादा कुछ आजमाने के बजाय दबाव बनाने की थी क्योंकि यह बल्लेबाजों के लिये बहुत ही आसान विकेट है. पिछले मैचों की तुलना में यहां बाउंसर भी प्रभावी नहीं हो रहे. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन टेस्ट क्रिकेट में, सब कुछ सयंम होता है और हमें यह ध्यान में रखना चाहिए. ’’ शुरूआती दिन तेज गेंदबाजों की शार्ट गेंदों से भी घरेलू बल्लेबाजों को परेशानी नहीं हुई. पिच को देखते हुए स्मिथ और लाबुशेन भी स्पिनरों के खिलाफ आगे बढ़कर खेलने में हिचके नहीं. लेकिन दिन के अंत में मिल रहे टर्न ने भारत को शुक्रवार के लिये उम्मीद बंधायी है. सिराज ने कहा, ‘‘पिच की प्रकृति (बल्लेबाजी के लिये आसान) को देखकर बल्लेबाज बाहर आकर खेले लेकिन दिन के अंत में गेंद तेजी से टर्न ले रही थी तो वे क्रीज पर ही रहे. ’’ यह भी पढ़ें : Players Debuted Under Ajinkya Rahane’s Captaincy: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में देश के इन युवा सितारों ने किया है क्रिकेट डेब्यू, देखें पूरी लिस्ट

उन्होंने कहा, ‘‘देखते हैं कल क्या होता है. योजना कसी गेंदबाजी करके दबाव बनाने की है. ’’ जब मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रीय गान बजा तो सिराज की आंखें डबडबा गयी जो अपने पिता के बारे में सोच रहे थे जिनका नवंबर में निधन हो गया था. इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिये खेलने के सपने को पूरा करने के लिये तब आस्ट्रेलिया में ही रूकने का फैसला किया था. गुरूवार को कैमरे में कैद हुए इस भावुक क्षण के बारे में पूछने पर सिराज ने कहा, ‘‘उस समय पिता की याद आ गयी. मैं बहुत भावुक था. वह मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते थे. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘काश वह मुझे भारत के लिये खेलते हुए देख पाते. ’’ सिराज ने पुकोवस्की को शार्ट बाउंसर डालने के बारे में कहा, ‘‘पिछले मैच (अभ्यास मैच) में हम उसे शार्ट गेंदबाजी कर रहे थे और इस मैच में भी हमने ऐसी ही कोशिश की क्योंकि वह उन्हें छोड़ नहीं रहा था बल्कि खेल रहा था. ’’ यह भी पढ़ें : ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी ने 2023 विश्व कप के क्वालीफाइंग मैचों का कार्यक्रम दोबारा जारी किया

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये योजना उसे बाउंसर से हैरान करने की थी. ’’ सिराज को साथी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी से भी बात करते हुए देखा गया जो यहां पदार्पण कर रहे हैं और उन्होंने क्रीज पर डटे हुए पुकोवस्की का विकेट भी चटकाया. सिराज ने कहा, ‘‘सैनी और मैंने साथ मिलकर भारत ए के लिये काफी मैच खेले हैं, इसलिये हम एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. मैं उसे सिर्फ इतना बता रहा था कि वही करे जो हम घरेलू क्रिकेट और भारत ए के लिये खेलते हुए करते थे. ’’ ऋषभ पंत के दो बार पुकोवस्की का कैच छोड़े जाने के बारे में पूछने पर कि क्या इससे गेंदबाजों का मनोबल प्रभावित होता है तो सिराज ने कहा, ‘‘यह खेल का हिस्सा है और जब ऐसा होता है तो बतौर गेंदबाज आप इससे निराश होते हो. लेकिन इसके बारे में हम कुछ नहीं कर सकते. इसलिये अगले ओवर पर ध्यान लगाना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. ’’

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

\