शतरंज: टाटा स्टील मास्टर्स में विश्वनाथन आनंद ने जैफरी शियोंग को दी मात
पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथ आनंद ने शुक्रवार को टाटा स्टील्स मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में अमेरिका के जैफरी शियोंग को हरा अपनी पहली जीत दर्ज की. आनंद अपनी फॉर्म से संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने शियोंग के खिलाफ दमदार वापसी की. यह जीत उन्हें एक हार और तीन ड्रॉ के बाद मिली है.
पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथ आनंद ने शुक्रवार को टाटा स्टील्स मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में अमेरिका के जैफरी शियोंग को हरा अपनी पहली जीत दर्ज की. आनंद अपनी फॉर्म से संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने शियोंग के खिलाफ दमदार वापसी की. यह जीत उन्हें एक हार और तीन ड्रॉ के बाद मिली है.
सफेद मोहरों से खेल रहे आनंद ने किंग साइड अटैक से शुरुआत की और मैच के बीच में इसका फायदा उन्हें बढ़त के तौर पर मिला. शियोंग ने उन्हें दूर रखने की कोशिश की लेकिन अंत में बाजी आनंद के हाथ ही लगी.
इस जीत से मिले 2.5 अंकों से आनंद छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
संबंधित खबरें
शतरंज चैंपियन Viswanathan Anand की बायोपिक बनाएंगे फिल्मकार आनंद एल राय
विश्वनाथन आनंद ने कहा- शतरंज अब मेरी सोच पर हावी नहीं होता
प्रशंसक को 'भारत छोड़ो' बोलते वक्त विराट कोहली ने खोया संयम: विश्वनाथन आनंद
Sri Lanka vz New Zealand 3rd ODI 2024 Mini Battle: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में इन खिलाड़ियों के बीच होगा मिनी बैटल, एक दूसरे को दे सकते हैं कांटे की टक्कर
\