CBI ने ओडिशा क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव को किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अर्थ तत्व चिटफंड मामले में कथित घोटालेबाजी को लेकर ओडिशा क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव आशीर्वाद बेहरा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि कोर्ट द्वारा बेहरा के खिलाफ गैर जामनती वारंट जारी करने के बाद सीबीआई ने सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अर्थ तत्व चिटफंड मामले में कथित घोटालेबाजी को लेकर ओडिशा क्रिकेट संघ (OCA) के पूर्व सचिव आशीर्वाद बेहरा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि कोर्ट द्वारा बेहरा के खिलाफ गैर जामनती वारंट जारी करने के बाद सीबीआई ने सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में होटल सोलन इन के मालिक को कमलकांता दास को भी गिरफ्तार किया गया है. बेहरा 2014 से ही सीबीआई के रडार पर थे. अर्थ तत्व चिटफंड मामले में उनसे कई बार पूछताछ हो चुकी है.
सीबीआई ने बेहरा के खिलाफ एक आरोप पत्र दायर किया था, जिससे बेहरा को मामले में आरोपी बनाया गया था.
संबंधित खबरें
Mother Dairy’s Zonal Incharge Arrested: CBI की बड़ी कार्रवाई, मदर डेयरी के जोनल इंचार्ज को 45,000 रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Scam Numbers Alert: +67 और +670 स्कैम नंबर्स से आएं कॉल तो क्या करें? जानें वो सब कुछ जो आपके लिए जरुरी है
UP की मॉडल को दो घंटे रही 'डिजिटल अरेस्ट', CBI अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने 99,000 रुपये का लगाया चूना
RG Kar Case Hearing: सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता आरजी कर रेप-मर्डर केस को पश्चिम बंगाल से बाहर ट्रांसफर करने से किया इंकार
\