BWF World Tour Finals 2018: पीवी सिंधु बनीं यह खिताब जितने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी, फाइनल्स में जापान की नोजोमी ओकुहारा को दी शिकस्त
पीवी सिंधु (Photo Credits Twitter)

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु (P. V. Sindhu) ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया. जी हां पीवी सिंधु ने फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. सिंधु ने यह मुकाबला 62 मिनट में 21-19, 21-17 से अपने नाम किया. इस साल सिंधु का यह पहला खिताब है. साथ ही उन्होंने पहली बार इस टूर्नामेंट का फाइनल भी जीता.

23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को 21-16, 25-23 के कड़े मुकाबले में हराकर लगातार दूसरे साल फाइनल में जगह बनाई थी. सिंधु को पिछले साल फाइनल में ओकुहारा से ही हार का सामना करना पड़ा था. दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी ने लगातार बीते साल फाइनल खेलने के बाद खिताब पर कब्जा किया है.

यह भी पढ़ें- पीवी. सिंधु के फैन हुए रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर शेयर की ये शानदार तस्वीर

ज्ञात हो कि पीवी सिंधु रियो ओलिंपिक 2016 में फाइनल हार गईं थी. उन्हें इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के खिताबी मुकाबले में भी हार मिली थी. वे दो बार वर्ल्ड चैम्पियशिप के फाइनल में उप-विजेता रही थीं.