विजेंदर सिंह ने अपने 11वें मुकाबले में अमेरिकी बॉक्सर माइक स्नाइडर को किया नॉक आउट, देखें वीडियो
लोकसभा चुनाव हारने के बाद लगभग एक साल बाद रिंग में उतरे भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने माइक स्नाइडर को नॉक आउट करते हुए लगातार अपनी 11वीं जीत दर्ज कर ली है.
लोकसभा चुनाव हारने के बाद लगभग एक साल बाद रिंग में उतरे भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) ने माइक स्नाइडर (Mike Snider) को नॉक आउट करते हुए लगातार अपनी 11वीं जीत दर्ज कर ली है. जी हां आज तड़के सुबह 33 वर्षीय भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने 8 राउंड के सुपर मिडिलवेट कॉन्टेस्ट में अमेरिकी बॉक्सर को नॉक आउट करते अपना हुए पहला यूएस प्रोफेशन मुकाबला जीत लिया है.
बता दें कि यह मुकाबला अमेरिका (America) के नेवार्क (Newark) सिटी में हुआ. डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन विजेंदर को अब तक पेशेवर मुक्केबाजी में कोई हरा नहीं सका है.
यह भी पढ़ें- एक साल बाद माइक स्नाइडर के खिलाफ रिंग में उतरेंगे विजेंदर सिंह
ज्ञात हो कि विजेंदर ने अपने प्रो-बॉक्सिंग करियर में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. इनमें 8 मुकाबलों में तो उन्होंने नॉकआउट से जीत हासिल की है. विजेंदर सिंह कह चुके हैं कि वह अपने मुक्केबाजी करियर पर ध्यान देना चाहते हैं और उसे बेहतर करना चाहते हैं. वह अपने आप को व्यस्त रखकर विश्व खिताब के लिए तैयारी करेंगे.
बता दें कि आज के मुकाबले से पहले विजेंदर ने 23 दिसंबर 2017 को जयपुर (Jaipur) में जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने अफ्रीकी चैम्पियन अर्नस्ट अमुजु को (यूनैनिमस डिसिजन, 10 राउंड) हराया था.