Billiards Semifinals: मयंक कार्तिक, लक्ष्मी नारायणन सब-जूनियर लड़कों के बिलियर्ड्स सेमीफाइनल में पहुंचे, इनसे होगा मुकाबला

कर्नाटक के मयंक कार्तिक और तमिलनाडु के लक्ष्मी नारायणन ने बुधवार को यहां के नेहरू इंडोर स्टेडियम में 90वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप 2023 के सब-जूनियर लड़कों के बिलियर्ड्स सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Billiards Semifinals (Photo Credits: IANS)

चेन्नई, 23 नवंबर: कर्नाटक के मयंक कार्तिक और तमिलनाडु के लक्ष्मी नारायणन ने बुधवार को यहां के नेहरू इंडोर स्टेडियम में 90वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप 2023 के सब-जूनियर लड़कों के बिलियर्ड्स सेमीफाइनल में प्रवेश किया. गुरुवार को सेमीफाइनल में पिछले साल के फाइनलिस्ट कार्तिक का मुकाबला गुजरात के मयूर गर्ग से होगा और पिछले साल सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्मी नारायणन का मुकाबला तेलंगाना के जी. श्रीकांत से होगा. यह भी पढ़ें: Sara Tendulkar ने कथित बीएफ Shubman Gill के साथ अपनी डीपफेक तस्वीरें प्रसारित करने के लिए फर्जी X अकाउंट पर जताई चिंता

लक्ष्मी नारायणन ने कहा, "मैं फिर से सेमीफाइनल में जगह बनाकर रोमांचित हूं और इस बार दूरी तय करने की कोशिश कर रही हूं" लड़कियों के लिए सब-जूनियर और जूनियर बिलियर्ड्स और स्नूकर 14 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच और पुरुषों और महिलाओं के लिए 6-रेड स्नूकर 30 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे.

पुरुषों और महिलाओं के लिए सीनियर बिलियर्ड्स और स्नूकर 6 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच और मास्टर्स स्नूकर 21 दिसंबर से 25 दिसंबर

Share Now

\