बैडमिंटन : फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में ताई जु यिंग से हारीं सायना नेहवाल
सायना नेहवाल (Photo Credits: Getty Images)

पेरिस: भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जाने से चूक गईं. उन्हें शुक्रवार को चीनी ताइपे की ताई जु यिंग ने क्वार्टर फाइनल में हराया. यिंग ने सायाना को 36 िंमनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-211 से मात दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 18वीं भिड़ंत थी जिसमें सायना को हार मिली. इस जीत के साथ ही यिंग ने सायना के ऊपर अपनी जीत के आंकड़े को 13 तक पहुंचा दिया है. सायना सिर्फ पांच बार ही यिंग के खिलाफ जीत हासिल कर सकी हैं.

वहीं, पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में भारत की दो जोड़ियां आमने-सामने थीं. मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी का सामना सात्विकसाइराजरैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी से था जिसमें रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बाजी मारी. यह भी पढ़ें- बैडमिंटन: कोरिया ओपन के अगले दौर में सायना नेहवाल, वैष्णवी रेड्डी हुई बाहर

रैंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी ने 21-17, 21-11 से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी फेर्नाल्डी गिडेयोन मार्कस और केविन संजय सुकामउलजो की जोड़ी से भिड़ेगी जिन्होंने चीनी ताइपे के चुन हुंग लिंग और वांग चि लिन को 21-17, 21-11 से हराया.