इन शॉट्स में महारत हासिल कर बने बैडमिंटन के चैम्पियन
Photo Credit: PTI

पंखनुमा शटल तथा रैकेट के साथ खेला जानेवाला बैडमिंटन खेल सिर्फ देखने में सरल लगता है मगर इसे खेलना इतना आसन नहीं. बैडमिंटन एक आयताकार कोर्ट में आमने-सामने खेला जाता है जिसमे खिलाड़ी अपने रैकेट से शटल को मारकर अपने विरोधी पक्ष के कोर्ट के आधे हिस्से में गिराकर अंक बटोरता हैं.

विरोधी को चकमा देने के ट्रिक्स-

ओवरहेड डिफेंसिव क्लियर शॉट-

एक अच्छा बैडमिंटन खिलाड़ी बनने हेतु सबसे पहले रक्षात्मक तरीके से खेलना जरुरी होता है. खिलाडी को ओवरहेड डिफेंसिव क्लियर के दौरान हवा में जाना पड़ता है और शटल को विरोधी खिलाड़ी के खेमे की ओर नीचे की तरफ दबाया जाता है.

अंडरआर्म डिफेन्स स्ट्रोक शॉट-

इसमें में शटल खिलाड़ी के नीचे से ऊपर की ओर जाती है और विरोधी खिलाड़ी के कोर्ट में गिरती हैं. ओवरहेड शॉट और अंडरआर्म शॉट में एक फर्क ये है की पहला शाट कोर्ट के किनारे से खेला जाता है और दूसरा नेट के पास से.

द ड्राप शॉट-

ड्राप शॉट इस खेल में बहुत महत्वपूर्ण शॉट माना जाता है. डिफेंसिव शॉट के उल्टा यहां शटल को कोर्ट के किनारे से मारा जाता है ताकि वें ज्यादा ऊंचाई पर न जाए और सीधे विरोधी खिलाडी के खेमे में गिरे. डिफेंसिव स्ट्रोक खेल की गति को धीरे और ड्राप शॉट खेल की गति को बढ़ाने का काम करते हैं.

स्मैश शॉट-

स्मैश इस खेल का अहम शॉट है. यह देखने में आसान लेकिन असल में कही ज्यादा मुश्किल शॉट होता है. यहां पर खिलाडी अपना संतुलन खो सकता है. इसलिए इसका उपयोग तभी किया जाता है जब खिलाडी को रैली खत्म कर के अंक हासिल करना होता है. स्मैश का इस्तेमाल अक्सर विरोधी को चौंकाने के लिए किया जाता है.

जम्प स्मैश शॉट-

जम्प स्मैश शॉट एक तरह का स्मैश है जहां पर खिलाडी हवा में उठकर शटल विरोधी के खेमे में नीचे की ओर दबाता है. इसे बैडमिंटन का सबसे खतरनाक शॉट माना जाता है और इसे पूरा करना कोई आसान काम नहीं होता. स्मैश की तरह ही जम्प स्मैश में भी शरीर के संतुलन की बड़ी जरूरत होती है.

नेट शॉट-

नेट शॉट बैडमिंटन खेल में एक खतरनाक शॉट के तौर पर जाना जाता है. इसे अक्सर रैली को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता और इसके इस्तेमाल से विरोधी खिलाडी हाई शॉट खेलने पर मजबूर हो जाता है.

 

डिफेंसिव नेट लिफ्ट शॉट-

वहीं जब विरोधी बहुत अच्छा नेट शॉट खेल रहा हो तो उसे पस्त करने के लिए डिफेंसिव नेट लिफ्ट ट्रिक अपनाई जाती है. यह नेट किल को रोकने के लिए सबसे अच्छी मूव होती है.

द ड्राइव शॉट-

यह शॉट विरोधी को चकमा देकर अंक हासिल करने में बहुत कारगर होती है क्योकि इसमें स्मैश की तरह ही ड्राइव का इस्तेमाल बड़ी तेज़ी से विरोधी के शरीर पर की जाती है. जिससे विरोधी को संभलने का मौका नहीं मिलता और शटल ओसके कोर्ट में गिर जाती है.