Tokyo Olympics में दिखा गजब का जुगाड़, कॉन्डम की मदद से ऑस्ट्रेलियाई एथलीट Jessica Fox ने जीता मेडल (Watch Video)
कंडोम की मदद सेऑस्ट्रेलियाई एथलीट ने जीता मेडल (Photo Credits: Youtube)

Tokyo Olympics 2020 Viral Video: 'खेलों के महाकुंभ' कहे जाने वाले टोक्यो ओलंपिक के आगाज को करीब एक सप्ताह बीत चुके है. इस दौरान ओलंपिक से संबंधित कई दिलचस्प वीडियो और तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. जिसमें खिलाड़ियों की प्रतिभा, भावना, क्रोध और भ्रम जैसे अनेक क्षण नजर आए हैं. इन सब के बीच एक ऐसा वाकिया भी सामने आया जो लोगों को खूब आश्चर्यचकित कर रहा है. सतीश कुमार ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में, ‘अनलकी’ मैरीकॉम बाहर

ओलंपिक से सामने आया लेटेस्ट वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलियाई एथलीट जेसिका फॉक्स (Jessica Fox) से जुड़ा है, जिन्होंने अपने विरोधियों को पछाड़कर कैनोइंग (Canoeing) प्रतिस्पर्धा में ब्रोंज़ मेडल (Bronze Medal) जीता. लेकिन शायद ही किसी को इस बात का पता होगा की 27 वर्षीय एथलीट ने विजयी होने से पहले कैनो स्लेलम में इस्तेमाल होने वाले कायक बोट (कश्ती) को ठीक करने के लिए कॉन्डम का इस्तेमाल किया था.

दरअसल फाइनल मुकाबले से पहले एक ऐसा समय था जब फॉक्स और उनकी टीम को किसी ऐसी चीज की जरुरत पड़ी जो उनकी कश्ती को तत्काल प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर सके. फॉक्स ने खुद बताया कि उनकी कश्ती को पहुंची क्षति को कॉन्डम की मदद से रिपेयर किया गया. उन्होंने टिकटॉक (TikTok) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो भी पोस्ट किया. इस वीडियो में दिखाया गया कि कैसे कॉन्डम से कश्ती की मरम्मत का काम पूरा किया गया.

वीडियो में एक आदमी को कश्ती के क्षतिग्रस्त हिस्से पर काली पुट्टी लगाने के बाद ऊपर से कॉन्डम लगाते देखा जा सकता है. यह क्लिप अब तेजी से वायरल हो रही है और नेटिज़न्स इस जुगाड़ की जमकर तारीफ कर रहे है.