Australia vs West Indies, ICC Cricket World Cup 2019 Weather and Pitch Report: देखें आज नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 10वें मुकाबले में आज नाटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) मैदान में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का मुकाबला वेस्टइंडीज (West Indies ) के साथ है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (Photo Credits: File Photo)

AUS vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 10वें मुकाबले में आज नाटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) मैदान में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का मुकाबला वेस्टइंडीज (West Indies ) के साथ है. वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में जहां कैरेबियाई टीम ने पाकिस्‍तान को सात विकेट से शिकस्त दिया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अफगानिस्‍तान को सात विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट का अपना शानदार आगाज किया है. आज ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर जब दोनों टीमें आमने-सामने होगीं तो टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी आगे निकलने की होड़ रहेगी. इसी बीच अगर नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान के विकेट और मौसम पर नजर डालें तो इस प्रकार है-

कैसा रहेगा मौसम का हाल:

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच के दौरान आज आसमान में लगभग हर समय हल्के बादल छाए रहेंगे, और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बारिश मैच के दौरान बीच में खलल डाल सकती है.

कैसा रहेगा विकेट का हाल:

नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज की पिच वैसी ही रहेगी जैसे पहले मैच में थी. इसीलिए यहां पर काफी रन बन सकते हैं. पिच काफी फ्लैट रह सकती है लेकिन मौसम की वजह से गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है.

यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming of Australia vs West Indies ICC World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के मैच को आप HOTSTAR और STAR SPORTS पर देख सकते हैं लाइव

संभावित टीमें इस प्रकार हैं-

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्टन कॉटरेल.

Share Now

\