IND-W vs AUS-W 1st T20I 2022: ऑस्ट्रेलिया ने पहले महिला टी20 मैच में भारत को नौ विकेट से रौंदा

सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की 57 गेंद में नाबाद 89 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत को 11 गेंद शेष रहते नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।

मुंबई, नौ दिसंबर सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की 57 गेंद में नाबाद 89 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत को 11 गेंद शेष रहते नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 172 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी परेशानी के 18.1 ओवर में एक विकेट पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला खिलाड़ियों को धोकर, 1-0 से बनाई बढ़त

मूनी ने अपनी पारी में 16 चौके जड़े. उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान एलिसा हीली (23 गेंद में 37 रन) के साथ 73 रन की साझेदारी की. उन्होंने इसके बाद तालिया मैक्ग्रा (29 गेंद में नाबाद 40) के साथ अटूट शतकीय साझेदारी की.

हीली ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जबकि मैक्ग्रा ने चार चौके और एक छक्का लगाया.

इससे पहले हरफनमौला दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर ऋचा घोष की आक्रामक 36-36 रन की पारियों के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 172 रन बनाये.

दीप्ति ने 15 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके जड़े जिसमें मेगन शट की आखिरी ओवर में उन्होंने लगातार चार चौके लगाये.

ऋचा ने 20 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाने के अलावा देविका वैद्य के साथ पांचवें विकेट के लिए तेजी से 56 रन की साझेदारी की. देविका 24 गेंद में 25 रन पर नाबाद रही.

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद आक्रामक रूख अपनाया. मैच के तीसरे ओवर में रेणुका सिंह की गेंद पर राधा यादव ने मूनी का मुश्किल कैच छोड़कर जीवनदान दिया.

चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आयी पदार्पण कर रही बायें हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज अंजलि सरवनी  के खिलाफ हीली और मूनी ने चौके जड़े. मूनी ने इसके बाद पांचवें ओवर में रेणुका के खिलाफ हैट्रिक चौका लगाया. ऑस्ट्रेलिया ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 47 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

हीली ने सातवें ओवर में देविका वैद्य और आठवें ओवर में राधा यादव के खिलाफ पारी का पहला और दूसरा छक्का लगाया.

देविका ने नौवें ओवर में हीली को आउट कर मूनी के साथ उनकी 73 रन की साझेदारी को तोड़ा.

विकेट गिरने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की रन गति पर ज्यादा असर नहीं पड़ा और मूनी के साथ तालिया मैक्ग्रा ने आसानी से रन बनाये.

दोनों में मैदान के हर कोने में मन मुताबिक रन बटोरे.

कप्तान हरमनप्रीत लगातार गेंदबाजी में बदलाव कर रही थी लेकिन ना तो स्पिनर असरदार थे ना ही तेज गेंदबाज कोई प्रभाव छोड़ पा रहे थे.

पारी के 13वें ओवर में दीप्ति के खिलाफ मैक्गा के चौके से ऑस्ट्रेलिया ने रनों का शतक पूरा किया. अगले ओवर में राधा की गेंद पर दो रन भाग कर मूनी अपना अर्धशतक पूरा किया.

उन्होंने 15वें ओवर में गेंदबाजी  के लिए आयी देविका के खिलाफ चार चौके लगाकर मैच का रुख तय कर दिया.

मैक्गा ने 17वें ओवर में मेघना सिंह के खिलाफ छक्का और चौका लगाया जो मूनी ने भी इस ओवर में दो बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा.

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शेफाली वर्मा ने शट के पहले ओवर में चौका और छक्का लगाया.

अनुभवी स्मृति मंधाना (22 गेंद में 28 रन) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण कर रही किम गार्थ की गेंद पर चौका जड़ा। शेफाली ने अगले ओवर में एलीस पैरी की गेंद पर ऑफ साइड में करारा छक्का जड़ा.

पैरी ने हालांकि शेफाली को आउट कर 10 गेंद में 21 रन की उनकी आक्रामक पारी को खत्म किया.

स्मृति ने अगले ओवर में गार्थ के खिलाफ चार चौके जड़े जिससे भारत का स्कोर चार ओवर के बाद एक विकेट 45 रन हो गया। टीम ने इस ओवर से 17 रन जुटाये.

अगले ओवर में जेमिमाह रोड्रिग्स लगातार चार डॉट गेंद खेलने के बाद दबाव में आ गयी और खाता खोले बगैर पैरी की गेंद पर एनाबेल सदरलैंड को कैच थमा बैठी.

पावर प्ले के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 48 रन था.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑफ स्पिनर एशलीग गार्डनर के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन सदरलैंड ने बेथ मूनी के हाथों मंधाना को कैच कराकर भारत को बड़ा झटका दिया.

इसके कुछ ओवर के बाद गार्थ ने हरमनप्रीत को आउट किया। भारतीय टीम 13 ओवर के बाद चार विकेट पर 87 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी.

इसके बाद ऋचा ने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए आलना किंग के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़े। देविका ने भी अगले ओवर में जेस जॉनासन के खिलाफ छक्का लगाया.

ऋचा के आउट होने के बाद दीप्ति ने तेजी से रन बटोरे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\