Asian Para Games 2023: तीरंदाज आदिल मोहम्मद नजीर अंसारी और नवीन दलाल ने पुरुष युगल - W1 ओपन इवेंट में जीता कांस्य पदक
Adil Mohammad Nazir Ansari, Naveen Dalal (Photo Credit: Sai Media)

Asian Para Games 2023: चौथे एशियाई पैरा खेलों में चौथे दिन भारत के लिए शानदार पदकों का सिलसिला जारी है. तीरंदाज आदिल मोहम्मद नजीर अंसारी और नवीन दलाल ने तीरंदाजी पुरुष युगल - W1 ओपन इवेंट में 125-120 के उल्लेखनीय स्कोर के साथ जीतकर कांस्य पदक हासिल किया.

देखें ट्वीट: