एशियन गेम्स: भारतीय हॉकी टीम की हांगकांग पर ऐतिहासिक जीत, तोड़ा 86 साल पुराना रिकॉर्ड

इससे पहले भारत ने 1932 ओलंपिक में अमेरिका को 24-1 के अंतर से मात दी थी. इस तरह भारत ने अपना 86 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

भारतीय हॉकी टीम (Photo Credit-Hockey India Twitter)

जकार्ता: भारतीय हॉकी टीम ने 18वें एशियाई खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को हांगकांग की टीम को 26-0 के अंतर से रौंद दिया. बताना चाहते है कि यह हॉकी में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. भारतीय टीम ने अपने पिछले मैच में इंडोनेशिया के खिलाफ 17-0 के बड़े अंतर से मिली जीत के क्रम को आगे बढ़ाते हुए हांगकांग को करारी मात दी. यह एशियाई खेलों में सबसे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले भारत ने 1932 ओलंपिक में अमेरिका को 24-1 के अंतर से मात दी थी. इस तरह भारत ने अपना 86 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

भारतीय हॉकी के इतिहास में 86 साल बाद यह मौका आया है, जब उसने इतनी बड़ी जीत हासिल की है. इससे पहले भारत (आजादी से पहले) ने 1932 लॉस एंजेलिस ओलंपिक गेम्स में अमेरिका को 24-1 से मात दी थी. यह भी पढ़े-एशियन गेम्स 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम ने कजाकिस्तान को 21-0 से रौंदा

1932 में भारत की ऐतिहासिक जीत में किसने किए थे कितने गोल?

-रूप सिंह (10)

-मेजर ध्यान चंद (8)

-गुरमीत सिंह खुल्लर (5)

-एरिक पिनिगर (1)

भारत के लिए मैच का पहला गोल मैच के दूसरे मिनट में आकाशदीप सिंह ने किया. इसके बाद मनप्रीत ने दूसरे मिनट में ही एक और गोल जड़कर टीम इंडिया की बढ़त को दुगना कर दिया. शुरुआती चार मिनट में टीम इंडिया 4-0 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद भी भारत के गोल दागने का सिलसिला बदस्तूर चलता रहा. यह भी पढ़े- Asian Games 2018: भारत को 16 साल की उम्र में दिलाया गोल्ड मेडल, जानें कौन हैं शूटर सौरभ चौधरी

गौरतलब है कि भारत ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 के भारी अंतर से मात दी थी.

Share Now

\