एशियाई खेल: भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने PAK एथलीट से मिलाया हाथ तो सानिया मिर्जा ने कहा...
सानिया मिर्जा, नीरज चोपड़ा ने PAK एथलीट से मिलाया हाथ (Photo Credit-Getty Images/Twitter)

जकार्ता: इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स 2018 में भारत के स्टार ऐथलीट नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में गोल्ड मेडल जीत लिया. 20 साल के इस युवा ऐथलीट ने पहली बार भारत को इस स्पर्धा में एशियन गेम्स 2018 का गोल्ड मेडल दिलाया है. बता दें कि एशियाड का गोल्ड जीतने के बाद जब पदक लेने के लिए वो पोडियम पर चढ़े तो तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के अरशद नदीम भी खड़े थे. दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और देखते-देखते ये तस्वीर वायरल हो गई. जिसके बाद इस पर भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

पोडियम पर स्वर्ण पदक विजेता भारत के नीरज और कांस्य पदक विजेता PAK के अरशद नदीम ने एक दूसरे से हाथ मिलाया जो पल कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्यों मैं हमेशा यही कहती हूं कि 'खेल' सबसे अच्छी शिक्षा है जो आप अपने बच्चे को दे सकते हैं. ये आपको खेल भावना, समानता, सम्मान और सबसे जरूरी चीज- इंसानियत सिखाता है. काश कुछ लोग हमारे चैंपियन एथलीट्स से ये सीख सकें. भारत के लिए गोल्ड लाने पर शाबाश नीरज चोपड़ा. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018:भारत के बेटे नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जेवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल

भारत के नीरज ने 88.06 मीटर दूर भाला फेंक कर देश के लिए सोना जीता. चीन के लिउ किजेन ने 82.22 मीटर के साथ सिल्वर और पाकिस्तान (PAK) के अरशद नदीम ने 80.75 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: नीरज चोपड़ा ने अपना गोल्ड मेडल पूर्व पीएम वाजपेयी को किया समर्पित

गौरतलब है कि इससे पहले, 1982 के एशियाई खेलों में गुरतेज सिंह ने जैवलिन में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. हरियाणा के पानीपत में जन्मे चोपड़ा 18वें एशियाई खेलों की ओपनिंग सेरिमनी में भारतीय ध्वजवाहक भी रहे थे.