एशियाई खेल: जिनसन जॉनसन का धमाल, 1500 मीटर में जीता गोल्ड मेडल

जिनसन जॉनसन 1500 मीटर दौड़ में शुरुआत में तो काफी पीछे रहे लेकिन अंतिम लैप में उन्होंने अपनी रफ्तार पकड़ी और अंतम 100 मीटर वो सबसे आगे निकल गए.

जिनसन जॉनसन (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्लीः जिनसन जॉनसन ने 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन 1,500 मीटर रेस में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. ये भारत का एशियन गेम्स 2018 में 12वां गोल्ड मेडल साबित हुआ. इससे पहले जिनसन जॉनसन ने 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल भी जीता था जहां वो अपने हमवतन धावक मनजीत सिंह से पीछे रहे थे. मनजीत ने उस रेस में गोल्ड जीता था. इस बार 1500 मीटर में भी मनजीत उनके साथ ट्रैक पर थे लेकिन मनजीत चौथे स्थान पर रहे.

वहीं महिला डिस्कस थ्रो सीमा पुनिया ने देश को कांस्य पदक दिलाया. जॉनसन ने 1,500 मीटर की दूरी 3:44:72 मिनट में पूरी की. इस स्पर्धा का रजत ईरान के आमिर मुरादी और कांस्य बहरीन के मोहम्मद तिओली ने जीता. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: चित्रा उन्नीकृष्णन ने महिलाओं की 1500 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल

जिनसन जॉनसन 1500 मीटर दौड़ में शुरुआत में तो काफी पीछे रहे लेकिन अंतिम लैप में उन्होंने अपनी रफ्तार पकड़ी और अंतम 100 मीटर वो सबसे आगे निकल गए. अंतिम 100 मीटर में जिनसन जॉनसन ने दूसरे नंबर पर रहे धावक को लंबी दूरी के अंतर से पीछे छोड़ा.

बता दे कि जिनसन जॉनसन ने ये दौड़ 3 मिनट 44 सेकेंड और 72 मिलिसेकेंड में पूरी की. दूसरे नंबर पर इरान के मोरादी आमिर (3:45.62) रहे और तीसरे नंबर पर बहरीन के मोहम्मद तियोली (3:45.88) रहे. भारत के मनजीत सिंह बस थोड़े से अंतर से रह गए, वो 3:46.57 के समय के साथ चौथे स्थान पर रहे.

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

\