एशियाई खेल 2018: भारतीय घुड़सवारों ने सभी को पछाड़कर जीते दो मेडल

भारतीय घुड़सवारों ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 18वें एशियाई खेलों में रविवार को आठवें दिन एकल और टीम स्पर्धा में दों सिल्वर मेडल जीत लिए है. एशियाई खेलों में भारतीय युवा घुड़सवारों के प्रदर्शन से गदगद केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बधाई दी है.

फवाद मिर्जा (Photo Credits Twitter)

जकार्ता: भारतीय घुड़सवारों ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 18वें एशियाई खेलों में रविवार को आठवें दिन एकल और टीम स्पर्धा में दों सिल्वर मेडल जीत लिए है. एशियाई खेलों में भारतीय युवा घुड़सवारों के प्रदर्शन से गदगद केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बधाई दी है.

तीन दिन के इस इवेंट में भारतीय घुड़सवारों ने देश के लिए दो सिल्वर मेडल जीत लिए हैं. भारत के खाते में फवाद  मिर्जा ने एकल प्रतियोगिता और उसके बाद घुड़सवारी के टीम स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त कर एक-एक सिल्वर मेडल जोड़े.

मिर्जा ने सेनोर मेडिकोट नाम के घोड़े के साथ फाइनल में 26.40 सेकेंड में अपनी स्पर्धा को पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. पांच साल की उम्र से घुड़सवारी सीख रहे मिर्जा ने 2014 में हुए एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में 10वां स्थान हासिल किया था. ऐसे में यह एशियाई खेलों का उनका पहला मेडल है.

इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल जापान के योशियाकी ओइवा ने अपने नाम किया. उन्होंने 22.70 सेकेंड का समय लिया. चीन के एलेक्स हुआ ने 27.10 सेकेंड का समय लेकर ब्रोंज पदक जीता.

इसके अलावा, टीम स्पर्धा में भी भारत ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल ही जीता. राकेश कुमार, आशीष मलिक, जीतेंद्र सिंह और मिर्जा की टीम ने 121.30 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल जीता.

इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल भी जापान ने ही जीता. जापान की टीम ने 82.40 सेकेंड का समय लिया. थाईलैंड ने 126.70 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पर कब्जा जमाया.

वहीं आर्करी प्रतियोगिता में महिला सयुक्त टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत की तीरंदाज ज्योति, मधुमिता और मुसकान की टीम ने मेजबान इंडोनेशिया की टीम को 229-224 से मात देकर सेमाफाइनल में जगह बना ली है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 1st Test 2024 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS 1st Test 2024 Live Streaming: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में कल से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

WI vs BAN 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

WI vs BAN 1st Test 2024 Preview: कल से खेला जाएगा वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\