एशियाई खेल 2018: नौकायन में दुष्यंत ने जीता कांस्य पदक
(Photo Credits: Asian Games 2018 Official Website)

जकार्ता में चल रहे एशियाई खेलों का आज छठा दिन और और इस छठे दिन की शुरुआत रजत पदक से हुई है. भारत के दुष्यंत ने रोईंग के लाइटवेट सिंगल्स स्कल्स में कांस्य पदक जीता है. इस कांस्य पदक के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 19 हो गई है. भारत को अबतक 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. दुष्यंत ने 2014 में भी एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया था. हालांकि, इस बार उनका समय पिछले एशियाई खेलों से बेहतर है.

बता दें कि सोमवार को दुष्यंत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए लाइटवेट एकल स्कल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया था. दुष्यंत ने इस स्पर्धा के हीट-1 में 7 मिनट और 43.08 सेकेंड का समय लेते हुए पहला स्थान हासिल किया.

वहीं गुरुवार को विश्व कबड्डी की सरताज भारतीय पुरुष टीम को सेमीफाइनल में ईरान के हाथों 18-27 से शर्मनाक हार झेलकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. जबकि, महिला टीम ने फाइनल में पहुंचकर रजत पदक पक्का कर लिया. 1990 में कबड्डी को एशियाई खेलों में शामिल करने के 28 साल बाद यह पहली बार है जब भारतीय पुरुष टीम स्वर्ण पदक अपने घर न ला सकी. भारतीय टीन ने इससे पहले एशियाई खेलों के साथ साथ विश्व कप, एशिया कप और दक्षिण एशियाई खेलों, सभी में खिताब जीते थे.