Asian Games 2018: भारत की झोली में आया एक और मेडल, रेसलर दिव्या काकरान ने जीता कांस्य पदक
दिव्या काकरान ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन मंगलवार को 68 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है
जकार्ता: भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन मंगलवार को 68 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है. दिव्या ने कांस्य पदक के मैच में चीनी ताइपे की चेन वेनलिंग को 10-0 से मात देकर तकनीकी दक्षता के आधार पर मात देते हुए अपने पहले ही एशियाई खेलों में पदक जीता. दिव्या को मंगोलिया की पहलवान तुमेनटसेटसेग शारखु ने क्वार्टर फाइनल में 11-1 से मात दी थी.
क्वार्टर फाइनल में हार के बाद दिव्या का स्वर्ण जीतने का सपना टूट गया था लेकिन उन्हें कांस्य पदक का मैच खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने बाजी मारी.
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिव्या के इस पदक को जीतने को लेकर ट्वीट करके बधाई दी है
बता दें कि वर्तमान समय में दिव्या काकरान अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं. उनकी मां पहलवानों के लिए कपड़े सिलती हैं और वे कपड़े उसके पिता सूरज काकरान बेचते हैं. दिव्या 10 साल की उम्र से ही लड़कों के साथ पहलवानी करती आ रहीं है.