जकार्ता: 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन भारतीय धुरंधरों ने कुछ खासा प्रदर्शन नहीं दिखाया है. स्क्वैश स्टार दीपिका पल्लीकल ने आज भारत को दिन का पहला मेडल दिलवाया. भारत की दीपिका पल्लीकल ने महिला स्क्वैश प्रतियोगिता के एकल सेमीफाइनल में मलेशिया की डेविड निकोल से 0-3 से हार गई है. और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना होगा.
महिला एकल वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहीं. यह भारत का सातवें दिन पहला पदक है. दीपिका को सेमीफाइनल में मलेशिया की निकोल एन डेविड ने एकतरफा मुकाबले में 3-0 से मात देकर ब्रॉन्ज पदक तक सीमित कर दिया.
Here’s to our #TOPSAthlete @DipikaPallikal for grabbing a BRONZE medal in the #Squash women’s singles!
This is her 4th #AsianGames medal & 2nd in women’s singles.
Many congratulations, Dipika!🎉#India is proud of you! #SAI #IndiaAtAsianGames #AsianGames2018 #KheloIndia🇮🇳🥉 pic.twitter.com/1fEq7YAvCq
— SAIMedia (@Media_SAI) August 25, 2018
दीपिका ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. उनसे सेमीफाइनल में भी जीत की उम्मीद थी हालांकि 26 साल की यह खिलाड़ी सेमीफाइनल में अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाईं और ब्रॉन्ज तक ही रूक गईं. इससे पहले दीपिका ने जापान की मिसाकी कोबायाशी को 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. एशियाई खेल 2018: यहां देखें किस देश की झोली में गए कितने मेडल