एशियन गेम्स: 15 साल की उम्र में भारत को दिलाया मेडल, जानें कौन है निशानेबाज शार्दुल विहान

शार्दुल एशियाई खेलों में डबल ट्रैप स्पर्धा में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय बने. इससे पहले 2010 में रोंजन सोढ़ी ने गोल्ड मेडल जीता था जबकि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सिल्वर मेडल जीता था.

निशानेबाज शार्दुल विहान (Photo Credit-Twitter)

जकार्ता: इंडोनेशिया में 18वें एशियन गेम्स (18th Asian Games) जारी हैं. इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग (Jakarta Palembang 2018) में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक इन खेलों का आयोजन किया गया है. बता दें कि इस दौरान 40 खेलों के 465 इवेंट का आयोजन किया गया है. भारत के लिए अबतक अच्छी खबर लगातार आ रही है. देश की झोली में अबतक 17 मेडल आ चुके है. इसी कड़ी में 15 साल के के शार्दुल विहान ने पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता. मेरठ के विहान ने 73 का स्कोर करके रजत पदक हासिल किया. कोरिया के शिन ह्यून वू को स्वर्ण पदक मिला जिनका स्कोर 74 था. कतर के अल मारी हमाद अली को कांस्य पदक मिला जिनका स्कोर 53 था.

इस वर्ष देनी है बोर्ड परीक्षाएं.

यूपी के मेरठ के मोदीपुरम के दयावती मोदी अकादमी में 10वीं के छात्र शार्दुल मेरठ के ही सिवाया गांव के रहने वाले हैं. साथ ही उन्हें इस साल बोर्ड परीक्षाएं देनी हैं. वह नेशनल लेवल में कई अनुभवी और दिग्गज शूटर्स को मात दे चुके हैं. शार्दुल पिछले साल मॉस्को में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में छठे स्थान पर रहे और जूनियर लेवल के डबल ट्रैप का फाइनल भी जीत चुके हैं. यह भी पढ़े-एशियन गेम्स: वुशु में भारत को मिले चार ब्रॉन्ज मेडल, जानिए क्या है वुशु खेल

शार्दुल एशियाई खेलों में डबल ट्रैप स्पर्धा में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय बने. इससे पहले 2010 में रोंजन सोढ़ी ने गोल्ड मेडल जीता था जबकि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सिल्वर मेडल जीता था. यह भी पढ़े-Asian Games 2018: वुशु में भारत को मिले 4 कांस्य पदक, भारत के खाते में 15 पदक

विहान पालेमबांग में भारत के लिए मेडल जीतने वाले सबसे युवा निशानेबाज बने. उन्होंने सौरभ चौधरी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. यह भी पढ़े- एशियन गेम्स: भारतीय हॉकी टीम की हांगकांग पर ऐतिहासिक जीत, तोड़ा 86 साल पुराना रिकॉर्ड

वही बताना चाहते है कि भारत के लिए मेडल विजेताओं में विहान तीसरे किशोरावस्था के खिलाड़ी हैं. इससे पहले 16 साल के सौरभ चौधरी और 19 साल के लक्ष्य ने भारत को मेडल जिताया. यह भी पढ़े-Asian Games 2018: भारत को 16 साल की उम्र में दिलाया गोल्ड मेडल, जानें कौन हैं शूटर सौरभ चौधरी

ज्ञात हो कि 18वें एशियाई खेलों में भारत ने अपने पदकों की कुल संख्या 17 कर ली है. 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत पदक तालिका में 9वें स्थान पर है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

MI W vs RCB W T20 Stats: WPL में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\