जूनियर गोल्फर अर्जुन भाटी जिस फटे जुटे से बने थे चैंपियन उसे बेच राशि को पीएम राहत कोष में किया जमा. कहा- हम रहें या ना रहें मेरा देश रहना चाहिए
कोरोना वायरस से लड़ाई में पूरा देश एक साथ खड़ा है. हर भारतीय तन, मन, धन से अपनी तरफ सरकार और जनता की मदद कर रही है. पीएम मोदी ने देश की जनता से पीएम केयर्स फंड में अनुदान देने की अपील की है. इसी कड़ी में भारत के 15 वर्षीय गोल्फर अर्जुन भाटी ने भी COVID-19 से लड़ाई के लिए सराहनीय कदम उठाया है. उन्होंने अपना जूता नीलाम कर उससे मिली राशि को पीएम राहत कोष में जमा कराया है. इस दौरान अर्जुन भाटी ने ट्वीट कर कहा कि मैंने जिन कटे हुए जूतों के साथ अमेरिका में Jr GOLF WORLD CH.SHIP-2018-में ट्रोफ़ी जीती थी. उस जूते को -3,30,000-Rs में अंकल वनीश प्रधान जी ने ले लिए है, और मैंने ये पैसे PMCARES में दान कर दिये, हम रहें या ना रहें मेरा देश रहना चाहिए,कोरोना से सभी को बचाना है.
कोरोना वायरस से लड़ाई में पूरा देश एक साथ खड़ा है. हर भारतीय तन, मन, धन से अपनी तरफ सरकार और जनता की मदद कर रही है. पीएम मोदी ने देश की जनता से पीएम केयर्स फंड में अनुदान देने की अपील की है. इसी कड़ी में भारत के 15 वर्षीय गोल्फर अर्जुन भाटी ने भी COVID-19 से लड़ाई के लिए सराहनीय कदम उठाया है. उन्होंने अपना जूता नीलाम कर उससे मिली राशि को पीएम राहत कोष में जमा कराया है. इस दौरान अर्जुन भाटी ने ट्वीट कर कहा कि मैंने जिन कटे हुए जूतों के साथ अमेरिका में Jr GOLF WORLD CH.SHIP-2018 में ट्रोफ़ी जीती थी. उस जूते को -3,30,000-Rs में अंकल वनीश प्रधान जी ने ले लिए है, और मैंने ये पैसे PMCARES में दान कर दिये, हम रहें या ना रहें मेरा देश रहना चाहिए,कोरोना से सभी को बचाना है.
बता दें कि इससे पहले अर्जुन भाटी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए अपनी सभी 102 ट्रॉफी आनलाइन बेच दी थी. जिससे उन्हें 4.30 लाख रुपये की मिली थी. उस राशि को अर्जुन भाटी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दी. 15 साल के अर्जुन भाटी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने करियर के पिछले आठ वर्षों में जीती गई सभी ट्रॉफी बेच डाली. उनके इस ट्रॉफी में तीन बार के जूनियर विश्व चैंपियन और राष्ट्रीय चैंपियन के दौरान जीती गई ट्रॉफी भी शामिल थी.
अर्जुन भाटी का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि भारत अर्जुन भाटी ने ताइवान की जेरेमी चेन को हराकर कैलिफोर्निया में एफसीजी कालवे जूनियर विश्व गोल्फ चैंपियनशिप 2019 का खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट में 40 देशों के 637 गोल्फरों ने हिस्सा लिया था जिनमें अर्जुन ने पहला स्थान हासिल किया था. इस दौरान अर्जुन भाटी ने तीन दिन के फाइनल में कुल 199 स्कोर बनाया था.