ऐश्वर्य-चिंकी ने जीता गोल्ड, शूटिंग विश्वकप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी
आईएसएसएफ विश्व कप (Photo Credits: File Images)

नई दिल्ली, 24 मार्च:  दिल्ली (Delhi) के कर्णी सिंह रेंज (Karni Singh Range) मे जारी ISSF शूटिंग विश्व कप 2021 में भारतीय निशानेबाजों (Indian shooters) का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. 20 वर्षीय युवा निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह (Aishwarya Pratap Singh) ने बुधवार को 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन इवेंट का गोल्ड मेडल जीता. ऐश्वर्य ने 462.5 शॉट के साथ इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया. यह भी पढ़े:  ISSF Shooting World Cup: भारत के ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

उनके अलावा चिंकी यादव ने अनुभवी राही सरनोबत के साथ मनु भाकर को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जिससे भारत ने आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में तीनों पदक जीत लिए. 23 साल की चिंकी ने समान 32 अंक के कारण हुए शूट-ऑफ में सरनोबत को पछाड़ा और भारत के लिए नवां स्वर्ण पदक जीता. 19 साल की मनु ने डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 28 अंक से कांस्य पदक हासिल किया. ऐश्वर्य प्रताप सिंह टोक्यो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं निशानेबाज

ये तीनों निशानेबाज टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही कोटा हासिल कर चुकी हैं. चिंकी ने 2019 में दोहा में हुई 14वीं एशियाई चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहकर ओलंपिक कोटा जीता था. उनके बाद मनु 13 अंक से दूसरे स्थान पर थीं.

अंगदवीर सिंह बाजवा और गनीमत सेखों की जोड़ी ने जीता स्वर्ण पदक

अंगदवीर सिंह बाजवा और गनीमत सेखों की जोड़ी ने स्कीट मिश्रित स्पर्धा में अचूक निशाना लगाया और पहला स्थान हासिल किया. मंगलवार को फाइनल में भारतीय जोड़ी ने कजाकिस्तान के खिलाड़ियों को 33-29 से हराया. इस मेडल के साथ ही भारत के खाते में कुल सात स्वर्ण पदक हो गए थे.

पदक सूची में भारत नंबर-1

शूटिंग वर्ल्ड कप 2021 की पदक तालिका(24 मार्च 2021 में) भारत 9 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पार काबिज है. इस वर्ल्ड में भारत ने अबतक 9 स्वर्ण, 5 रजत, और 5 कांस्य पदक जीते हैं. भारत के कुल पदकों की संख्या है, जो आने वाले दिनों में बढ़ सकती है. भारत के बाद इस सूची में संयुक्त राज्य अमेरिका है, जिसने अब तक 3 स्वर्ण, 2 रजत, और एक कांस्य पदक जीता है.

29 मार्च तक चलेगा शूटिंग वर्ल्ड कप

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन द्वारा शूटिंग वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में किया जा रहा है. 19 मार्च से जारी इस प्रतियोगिता में शॉटगन, राइफल और पिस्टल खेलों का आयोजन किया जा रहा है. इस विश्व कप में अमेरिका, साउथ कोरिया और UAE समेत 53 देशों के 300 से ज्यादा निशानेबाज भाग ले रहे हैं.