नंगे पैर 11 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ने वाले MP के एथलिट रामेश्वर गुर्जर ने मचाया तहलका, VIDEO देख खेल मंत्री रिजिजू ने कहा- कोई इसे मेरे पास ले आए
एथलिट रामेश्वर गुर्जर (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Predesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri District) में रहने वाले एक एथलिट रामेश्वर गुर्जर (Athlete Rameshwar Gujjar) का नंगे पैर दौड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो चुका है. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामेश्वर गुर्जर  (Rameshwar Gujjar) ने महज 11 सेकेंड में 100 मीटर दौड़कर देश में तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस एथलिट के वीडियो ने राज्य सरकार के बाद केंद्र सरकार के खेल और युवा कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इस वीडियो को देखने के बाद उन्होंने ट्वीट किया और इस एथलिट को एथलेटिक अकेडमी में रखने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है.

खेल मंत्री  किरेन रिजिजू (Sports Minister Kiren Rijiju) ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former CM Shivraj Singh Chouhan) को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि शिवराज जी किसी से कहें कि इस एथलिट को मेरे पास ले आए. मैं एक एथलेटिक अकेडमी में उसे रखने का इंतजाम करूंगा. बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एथलिट रामेश्वर चौहान को अच्छा मौका और मंच दिलवाने के लिए ट्विटर के जरिए खेल मंत्री से समर्थन मांगा था.

रामेश्वर गुर्जर के वीडियो को देख खेल मंत्री ने कहा- 

इस वीडियो को देखने के बाद मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने भी रामेश्वर गुर्जर को भोपाल बुलाया है और उसे यहां बेहतर ट्रेनिंग मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है. उनका कहना है कि अगर इस धावक को बेहतर सुविधाएं और अच्छी ट्रेनिंग दी जाए तो वह 100 मीटर की दूरी 9 सेकेंड में भी तय कर सकता है. यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या ने खरीदी नई लैम्बॉर्गिनी कार, देखें तस्वीरें और वीडियो

बता दें कि 19 वर्षीय रामेश्वर गुर्जर के पिता किसान हैं. उनके परिवार में माता-पिता और पांच भाई-बहन हैं. रामेश्वर ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण रामेश्वर ने आगे की पढ़ाई नहीं की. अपना गुजारा करने के लिए पूरा परिवार खेती किसानी करता है. गौरतलब है कि रामेश्वर नंगे पैर सड़क पर दौड़ते हैं और पिछले कुछ दिनों से महज 11 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ने वाला उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.