भारतीय सेना के मेजर अब्दुल कादिर खान (Abdul Quadir Khan) ने दो अक्टूबर को इंडोनेशिया (Indonesia) में आयोजित 53वीं एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप (Asian Body Building and Physique Sports Championship) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतकर देश का मान बढ़ाया है. बता दें कि मेजर अब्दुल कादिर खान भारतीय सेना में कॉर्प्स ऑफ सिग्नल (Indian Army Corps of Signals) के हिस्सा हैं.
मेजर अब्दुल कादिर खान द्वारा एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतना न केवल उनके लिए गर्व की बात है बल्कि उनकी ये उपलब्धि भारतीय सेना के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक शानदार उपलब्धि है.
मेजर अब्दुल कादिर खान के पदक जीतने के बाद भारतीय सेना के एक जनसंपर्क अधिकारी ने इसकी सुचना दी. गौरवतलब हो कि अब्दुल कादिर खान ने एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप (Asian Body Building and Physique Sports Championship) में पहली बार हिस्सा लिया था.