2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs NZ: आज न्यूजीलैंड को हराये तो क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम से होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आगे ऐसी है टीम इंडिया की राह
पुरूष हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इस मुकाबले को जीतने पर क्वार्टरफाइनल में भारतीय टीम का सामना बेल्जियम से होगा. आज का मुकाबला भी धमाकेदार होने वाला हैं. ये मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा.
मुंबई: ओडिशा (Odisha) में चल रहे 15वें पुरूष हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey WC 2023) में टीम इंडिया (Indian Hockey Team) अब अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ कल यानी 22 जनवरी को खेलेगी. यह क्रॉसओवर मुकाबला (Crossover Match) होगा. ये मुकाबला शाम 7 बजे भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के कलिंगा स्टेडियम (Kalinga Stadium) में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. यह एक नॉक आउट मुकाबला होगा, जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम को क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिलेगी और हारने वाली टीम को 9वें से 12वें स्थान के लिए मुकाबले खेलने का ही ऑप्शन रह जाएगा.
अपने ग्रुप डी में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर रही थी. वहीं, न्यूजीलैंड पूल सी में तीसरे पायदान पर रही थी. दोनों टीमें चूंकि अपने-अपने पूल में टॉप पॉजिशन पर नहीं रह सकी थी, इसलिए इन्हें डायरेक्ट क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं मिल पाई. अब दोनों टीमों को क्रॉसओवर मुकाबले के माध्यम से अंतिम-आठ में पहुंचने का मौका है. चारों पूल में टॉप पर रहने वाली टीमें पहले ही क्वार्टरफाइनल में अपनी टिकट पक्की कर चुकी हैं. U19 Women’s T20 WC 2023 IND W vs SL W Live Streaming: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स स्टेज में श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब- कहां और कैसे देखें मुकाबला
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड की टीमें पहले ही क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं. अब बाकी चार स्पाट के लिए चार क्रॉसओवर मैच हैं. इन्हीं में से एक मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा है. इस मुकाबले की विजेता टीम क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम से भिड़ेगी. वैसे, क्रॉसओवर मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया क्वार्टरफाइनल में जगह बना लेगी, जहां उसका सामना बेल्जियम से होगा.
हॉकी रैंकिंग में बेल्जियम की टीम दूसरे नंबर पर है. ऐसे में क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बेल्जियम को हराना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया का बेल्जियम के खिलाफ हालिया रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में टीम इंडिया अगर क्रॉसओवर मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम से भिड़ती है तो उसे कड़ी मेहनत करनी होगी.
टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड क्रॉसओवर मैच
इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने तीन मुकाबलों में एक भी मैच नहीं हारा है. उधर, न्यूजीलैंड को दो मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. यानी न्यूजीलैंड के मुकाबले टीम इंडिया के प्लेयर्स अच्छी लय में है. फिर टीम इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच हुए पिछले चारों मुकाबले भारत के ही पक्ष में गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी दिखाई दें रहा है.