2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs ENG: इंग्लैंड को हराने के लिए उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
पुरूष हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराकर अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ शुरू की हैं. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के अगले मुकाबले में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच कल यानी 15 जनवरी को खेला जाएगा.
मुंबई: ओडिशा (Odisha) में शुरू हुए हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने बेहतरीन आगाज किया है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में स्पेन (Spain) को 2-0 से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में अमित रोहिदास (Amit Rohidas) और हार्दिक सिंह (Hardik Singh) ने गोल किया. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला रविवार यानी 15 जनवरी को इंग्लैंड (England) से होना है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में शानदार शुरूआत की है ऐसे में टीम इंग्लैंड के खिलाफ भी अपने इस लय को बरकरार रख के लिए मैदान में उतरेगी.
स्पेन को अपने पहले मुकाबले में 2-0 से हराने के बाद टीम इंडिया का अब दूसरा मुकाबला इंग्लैंड से कल यानी 15 जनवरी को होगा. दोनों टीमों के बीच यह जोरदार मुकाबला राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. FIH Hockey World Cup: स्पेन के बाद अब इंग्लैंड को हराने के इरादे से उतरेगा भारत
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार शुरूआत की है. टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में स्पेन को 2-0 से मात दी है. ऐसे में सभी को पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया अपनी इस जीत के लय को बरकरार रखेगी और राउरकेला में होने वाले अपने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देगी.
भारतीय खिलाड़ियों को साथ ही सतर्क रहना होगा कि उन्हें रैफरी कोई कार्ड नहीं दिखा दे क्योंकि उन्हें स्पेन के खिलाफ अंतिम क्वार्टर में अभिषेक के बिना ही खेलना पड़ा था जिन्हें फाउल के लिये पीला कार्ड दिखाया गया था. इंग्लैंड के खिलाफ जीत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे भारत क्वार्टरफाइनल के एक कदम करीब पहुंच जायेगा.
कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कल होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. वहीं इसके अलावा आप वॉच टू हॉकी ऐप और वेबसाइट पर भी यह मैच लाइव देख सकते हैं.
हॉकी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), अरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, नीलम संजीप जेस, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शार, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, कृष्णा पाठक (गोलकीपर), आकाशदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, मनदीप सिंह और ललित कुमार उपाध्याय.