2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरधंरों पर रहेगी सबकी नजर
सबसे ज्यादा 14 बार वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया को 48 साल से अपने दूसरे खिताब की तलाश है. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य जीतने और 2021-22 एफआईएच प्रो हॉकी लीग में तीसरे नंबर पर रहने के बाद उम्मीद जगी है कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्डकप में पदक जीत सकती है.
मुंबई: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey WC 2023) में टीम इंडिया (Team India) का आगाज शानदार रहा हैं. आज टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड (England) से होगा. दोनों टीमें राउरकेला (Rourkela) के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम (Birsa Munda Hockey Stadium) में शाम 7 बजे आपस में टकराएगी. दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीता था, ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में स्पेन (Spain) को 2-0 से मात दी. भारत के लिए इस मुकाबले में अमित रोहिदास (Amit Rohidas) और हार्दिक सिंह (Hardik Singh) ने गोल किया.
इस साल हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही हो रहा है. ओडिशा के दो शहर (भुवनेश्वर और राउरकेला) इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में होने वाले सभी 44 मुकाबले इन दो शहरों में ही खेले जाएंगे. इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं. Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत के हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, महीने तक मैदान पर वापसी कर पाना मुश्किल; वर्ल्ड कप 2023 से भी हो सकते हैं बाहर
इन 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया हैं और हर ग्रुप में चार-चार टीमें हैं. हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह मिलेगी, जबकि ग्रुप में दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें क्रॉस ओवर मुकाबले के जरिए अंतिम-आठ में जगह बना सकेंगी.
सबसे ज्यादा 14 बार वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया को 48 साल से अपने दूसरे खिताब की तलाश है. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य जीतने और 2021-22 एफआईएच प्रो हॉकी लीग में तीसरे नंबर पर रहने के बाद उम्मीद जगी है कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्डकप में पदक जीत सकती है.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
आकाशदीप सिंह
टीम इंडिया के लिए 200 से अधिक हॉकी मैच खेल चुके आकाशदीप सिंह से भी पूरे भारत को काफी उम्मीदें हैं. साल 2012 में डेब्यू करने वाले आकाशदीप सिंह ने 80 से अधिक गोल किए हैं. आकाशदीप सिंह को गोल मशीन भी कहा जाता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक बनाने वाले आकाशदीप अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेलेंगे.
पीआर श्रीजेश
टीम इंडिया के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश भी पूरी तरह से तैयार दिखाई दें रहे हैं. मेन्स प्रो लीग के प्रदर्शन के बाद पीआर श्रीजेश को जमकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था, मगर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज़ में दमदार वापसी की है. इस वर्ल्ड कप में भी पीआर श्रीजेश से काफी उम्मीदें हैं.
मनप्रीत सिंह
टीम इंडिया के खिलाड़ी मनप्रीत सिंह पिछले वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान थे. मगर इस बार मनप्रीत सिंह के कंधों पर यह कप्तानी का दबाव भी नहीं रहेगा. ऐसे में मनप्रीत सिंह खुलकर अपना गेम खेल सकेंगे. बतौर कप्तान मनप्रीत सिंह ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जिताया था.
टीम इस प्रकार है;-
गोलकीपर: कृशन बी पाठक और पीआर श्रीजेश
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह और नीलम संजीप सेस
मिडफील्डर: विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह , हार्दिक सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह
फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह
वैकल्पिक खिलाड़ी: राजकुमार पाल और जुगराज सिंह.