हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 27 अगस्त तक होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा भारतीय टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे. पिछले साल नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग के दौरान बुडापेस्ट 23 के लिए क्वालीफाई किया था, जब उन्होंने 89.08 मीटर थ्रो के साथ प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग मानक को पार कर लिया था. बता दें कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग मार्क 85.20 मीटर था.
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने बताया कि खिलाड़ी मौसम से सामंजस्य बैठाने के लिए हंगरी पहुंच चुके हैं. डाइमंड लीग चैंपियन नीरज चोपड़ा की नजरें बुडापेस्ट में स्वर्ण पदक जीतने पर टिकी हैं. नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में 2022 में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था. चोपड़ा इस सीजन में दो डाइमंड खिताब प्रतियोगिता जीत चुके हैं. नीरज चोपड़ा ने पांच मई को दोहा और 30 जून को लुसाने में स्वर्ण पदक जीता.
25 वर्षीय स्टार नीरज चोपड़ा 25 अगस्त को एक्शन में नजर आएंगे. जब पुरुषों की भाला फेंक ग्रुप ए क्वालीफिकेशन दोपहर 1:40 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) पर शुरू होगी. नीरज चोपड़ा के अलावा डीपी मनु और किशोर जेना भी इस इवेंट में एक्शन में होंगे. वहीं, ग्रुप बी का क्वालिफिकेशन राउंड भारतीय समयानुसार दोपहर 3:15 बजे होगा. यह आयोजन 19 अगस्त से शुरू हो रहा है और 27 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा.
All eyes on Neeraj Chopra as India's World Athletics Championships 2023 schedule out#WorldAthleticsChampionships #NeerajChopra https://t.co/G27hJHPF4O
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) August 11, 2023
Neeraj Chopra will headline the Indian contingent at the World Athletics Championships 2023 in Budapest, Hungary. The championships will begin on August 19 and will end on August 27.#neerajchopra #athleticschampionship #indiaathletics #javelin #worldathleticschampionships pic.twitter.com/KAZ13WDXoH
— Six Sports India (@SixSportsIndia) June 26, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)