South Africa National Cricket Team vs Indian National Cricket Team, 2nd T20I Live Score Update: साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 10 नवंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों की बीच पहला मुकाबला गक़ेबरहा (Gqeberha) के सेंट जॉर्ज पार्क (St George's Park) में खेला जा रहा हैं. पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम बांग्लादेश (Bangladesh) को दो टेस्ट मैचों की सीरीज हराने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. इस बीच दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर महज 124 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 125 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को सातवां बड़ा झटका लगा. एंडिले सिमलेन 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम का स्कोर 86/7.
दक्षिण अफ्रीका की टीम का सातवां विकेट गिरा:
2ND T20I. WICKET! 15.4: Andile Simelane 7(10) b Ravi Bishnoi, South Africa 86/7
South Africa vs India, 2nd T20I Match Live Score Update: दक्षिण अफ्रीका की टीम का सातवां विकेट गिरा, एंडिले सिमलेन 7 रन बनाकर आउट
साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 10 नवंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों की बीच पहला मुकाबला गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा हैं. पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं.