Shardul Thakur Marriage: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपनी गर्लफ्रेंड मिताली संग 27 फरवरी को करेंगे शादी, हल्दी रस्म का वीडियो आया सामने
इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी 2023 को अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं.
इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी 2023 को अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं. शार्दुल ठाकुर की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. शार्दुल ठाकुर के हल्दी रस्म के कुछ वीडियो सामने आए हैं. इनमें शार्दूल अपनी फैमिली के साथ हल्दी रस्म को एंजॉय करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, शार्दुल ठाकुर ने अपनी हल्दी में जमकर डांस भी किया. शार्दूल ठाकुर ने साल 2021 में मिताली के साथ सगाई की थी. शार्दुल और मिताली काफी पहले ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन किसी वजह से उन्हें इसे पोस्टपोन करना पड़ा था.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)