SAFF Cup 2023: सैफ कप खेलने के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, 5 साल बाद होंगे आमने-सामने
जून-जुलाई में बेंगलुरू में होने वाली दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ चैंपियनशिप में पाकिस्तान की टीम ने हिस्सा लेने का एलान किया है. एआईएफएफ को पाकिस्तान के खिलाड़ियों के भारत दौरे पर कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही है. इस टूर्नामेंट में लेबनान और कुवैत की भागीदारी को लेकर भी फैसला किया जाएगा.
जून-जुलाई में बेंगलुरू में होने वाली दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ चैंपियनशिप में पाकिस्तान की टीम ने हिस्सा लेने का एलान किया है. एआईएफएफ को पाकिस्तान के खिलाड़ियों के भारत दौरे पर कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही है. इस टूर्नामेंट में लेबनान और कुवैत की भागीदारी को लेकर भी फैसला किया जाएगा. बता दें कि सैफ कार्यकारी समिति ने मार्च में चैंपियनशिप को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्र के बाहर की टीमों को भी शामिल करने का फैसला किया था. आठ टीमों का यह टूर्नामेंट 21 जून से चार जुलाई तक बेंगलुरू में होगा. मेजबान भारत, लेबनान, कुवैत और पाकिस्तान के अलावा, अन्य चार भाग लेने वाले देश नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और मालदीव हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)