टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने राजकोट में जीत दर्ज करने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की लीड हासिल की. आज चौथे टेस्ट का पहला दिन हैं. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. आकाश दीप ने रांची टेस्ट के ज़रिए भारत के लिए डेब्यू किया हैं. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश को भारतीय टीम में जगह मिली हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 112 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थीं. इस बीच स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में चल रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन के खेल के पहले सेशन में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को आउट करते ही ये उपलब्धि हासिल कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन ने अपना 100वां विकेट हासिल कर लिया. आर अश्विन ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)