IPL 2021: मुंबई में आईपीएल को मिली हरी झंडी, बिना दर्शकों के होगा मैच

महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल (IPL) को हरी झंडी दे दी हैं. नवाब मलिक ने कहा, मुंबई (Mumbai) में आईपीएल की अनुमति मिल गई है, लगाए गए प्रतिबंधों के साथ मैच खेला जाएगा. लोगों को स्टेडियम में बैठने की अनुमति नहीं है. खिलाड़ियों और बाकी के लोगों को उसी स्थान आइसोलेट करना होगा.

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के कारण आईपीएल पर खतरे की घंटी मंडरा रही थी. अब महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल को हरी झंडी दे दी हैं. सोमवार को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने पुष्टि की कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मैच योजनाबद्ध तरीके से मुंबई में ही खेले जाएंगे और इसमें कोई बाधा नहीं होगी. IPL 2021: आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल हुए कोरोना पॉजिटिव, आईपीएल को लेकर बीसीसीआई का बड़ा बयान, कहा- मुंबई में खेला जाएगा मैच

नवाब मलिक ने कहा,  मुंबई (Mumbai) में आईपीएल की अनुमति मिल गई है, लगाए गए प्रतिबंधों के साथ मैच खेला जाएगा. लोगों को स्टेडियम में बैठने की अनुमति नहीं है. खिलाड़ियों और बाकी के लोगों को आइसोलेशन में एक स्थान पर रहना होगा.

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 5 अप्रैल से कोरोना को लेकर नए गाइडलाइन लाए हैं. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड पर लॉकडाउन रहेगा.

बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि "सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार होगा." वानखेड़े स्टेडियम 10-25 अप्रैल तक इस सीजन में 10 आइपीएल मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है. मुंबई स्टेडियम में पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. बता दें कि आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू होगा और पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. दर्शकों को मैदान में एंट्री नहीं मिलेगी. यह दूसरा सीजन है जब आईपीएल बिना दर्शकों के खेला जाएगा. कोरोना के कारण पिछला सीजन भी बिना दर्शकों के खेला गया था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\