IND vs SL 1st T20I: श्रीलंका दौरे का आगाज आज से हो गया हैं. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अबतक 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 19 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि श्रीलंका को 9 मैचों में जीत मिली है. वहीं दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. इस बीच श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 213 रन बनाई. टीम इंडिया की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली. श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. श्रीलंका की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 214 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को छठवां बड़ा झटका लगा हैं. कामिन्दु मेंडिस 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. श्रीलंका की टीम का स्कोर 161/6.
1ST T20I. WICKET! 16.4: Kamindu Mendis 12(8) b Riyan Parag, Sri Lanka 161/6 https://t.co/Ccm4ubmWnj #SLvIND #1stT20I
— BCCI (@BCCI) July 27, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)