टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बनाए. अब थोड़ी देर में दूसरे दिन का खेल जारी हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए जिसके बाद केएल राहुल ने पारी को संभाल लिया. केएल राहुल पहले दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन बनाकर नाबाद रहे थे. साउथ अफ्रीका की तरफ से स्टार गेंदबाज कगीसो रबाडा ने 5 विकेट झटके. इस बीच टीम इंडिया की पहली पारी 67.4 ओवरों में 245 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 101 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 16 ओवर में एक विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं. डीन एल्गर 29 रन और टोनी डी ज़ोरज़ी 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)