IND vs ENG 1st Test Day 4 Live Score Update: टॉम हार्टले ने इंग्लैंड को दिलाई आठवीं सफलता, केएस भरत को बनाया अपना शिकार
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन का खेल जारी हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 110 ओवर में 7 विकेट खोकर 421 रन बना लिए थे. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. चौथे दिन का खेल जारी हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 77 ओवर में 6 विकेट खोकर 316 रन बना लिए थे. इंग्लैंड की टीम ने 126 रनों की बढ़त बना ली थीं. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 64.3 ओवर में महज 246 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 121 ओवर में 436 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया ने 190 रनों की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया की तरफ से दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 102.1 ओवरों में 420 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज ओली पोप ने सबसे ज्यादा 196 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 231 रनों की दरकार हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को आठवां बड़ा झटका लगा हैं. केएस भरत 28 रन बनाकर टॉम हार्टले का शिकार हुए. टीम इंडिया का स्कोर 176/8.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)