IND vs AUS Final: क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा हैं. देश भर के क्रिकेट प्रेमी इस दिन यह उत्सव मनाने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं. इस मौके पर देश भर के दिग्गज नेता देश के खिलाड़ियों को सभी राजनीतिक आग्रहों से मुक्त होकर जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. दोनों ही देशों और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक अपनी-अपनी टीम की जीत की कामना कर रहे हैं. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में सभी मुकाबले जीती हैं.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा हैं. आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.

देखें ट्वीट:

इस बीच विराट कोहली ने एक कीर्तिमान अपने नाम किया है. दरअसल सेमीफाइनल में शतक और फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली और भारत के पहले बल्लेबाज बने है. विराट ने सेमीफाइनल में 117 रन बनाए और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रन. इनसे पहले 1996 में अरविंद डी सिल्वा ने सेमीफाइनल में 66 और फाइनल में 107 रन नाबाद बनाए थे. वहीं 2015 के विश्व कप में स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 105 रन और फाइनल में 54 रन नाबाद बनाए थे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)