टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस ट्रॉफी का यह 16वां सीजन 10वीं बार भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. दूसरे दिन का खेल ख़त्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया आलआउट हो गई हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 33.2 ओवरों में महज 109 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुह्नमैन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 76.3 ओवर में 197 रन बनाकर सिमट गई हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 88 रनों की बढ़त बना ली हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 60.3 ओवर में 163 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 8 विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 76 रनों की जरूरत हैं.
Lyon finishes with 11/99 in the game as he cleans up Siraj. India are bowled out for 163.
Australia need 77 to win tomorrow #INDvAUS https://t.co/9XWRXV1ujf pic.twitter.com/r3F7MBDsND
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 2, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)