IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live Score Updates: केएल राहुल ने एक हाथ से लपका हैरान कर देने वाला कैच, उस्मान ख्वाजा के शतक पर पानी फिर गया (Watch Video)
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस ट्रॉफी का यह 16वां सीजन 10वीं बार भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस ट्रॉफी का यह 16वां सीजन 10वीं बार भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. टीम इंडिया के लिए खतरा बन रहे उस्मान ख्वाजा को रविंद्र जडेजा ने केएल राहुल के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया. ख्वाजा 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा टीम को संभालने में जुटे हुए थे. वह संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन रविंद्र जडेजा की गेंद पर वह पूरी तरह से गच्चा खा गए. ख्वाजा जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला और केएल राहुल ने हवा में उछलते हुए शानदार कैच लिया. जिससे ख्वाजा निराश होकर पवेलियन की तरफ लौट गए. केएल राहुल ने गजब का कैच पकड़ा उन्होंने हवा में उछलते हुए एक साथ से शानदार कैच पकड़ा, जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)