IND vs AFG, 43rd Match, Super 8: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का 43वां मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउनमें खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का तीसरा मुकाबला हैं. रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अजेय रही थी और अपनी फॉर्म को आगे बरकरार रखना चाहेगी. वहीं राशिद खान की कप्तानी में अफगान टीम भारत को चौंकाने का प्रयास करेगी. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 181 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 53 रनों की आतिशी पारी खेली. अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान और फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट झटके. अफगानिस्तान की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 182 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को पहला बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. अफगानिस्तान की टीम का स्कोर 13/1.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)