ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों का टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 9 फरवरी को खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 11 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का 100वां इंटरनेशनल टी20 मैच था. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने आतिशी बल्लेबाजी की. डेविड वॉर्नर ने 22 गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा छुआ. वहीं, डेविड वार्नर ने 36 गेंदों पर 70 रन बना डाले. अपनी पारी में डेविड वार्नर ने 12 चौके और 1 छक्का लगाया. बहरहाल, डेविड वॉर्नर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, डेविड वॉर्नर तीनों फॉर्मेट के अपने 100वें मैच में पचास रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अज तक क्रिकेट इतिहास में कोई भी दूसरा बल्लेबाय ने यह कारनामा नहीं किया है. डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाया था. इसके बाद अपने 100वें वनडे में शतक बनाया. वहीं, अब अपने 100वें इंटरनेशनल टी20 में पचास रनों का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)